सोमवार, 7 दिसंबर 2009

आसमान की चादर

आसमान की चादर
सबसे लम्बी सबसे चौड़ी

इस चादर के नीचे हम सब

ओबामा और नत्थूलाल
नागासाकी और भोपाल
जूँ चींटी हाथी और व्हेल
सुख दुःख और आफत के जाल
सागर नदिया छोटा ताल

किसने इससे जूते पोंछे
किसने इसमें छेद किया
इस चादर के ऊपर ईश्वर
उनको इससे मतलब क्या

आसमान की चादर
सबसे लम्बी सबसे चौड़ी
इसके नीचे ठण्ड से ठिठुरे
एक छोटी सी मोड़ी


चंदन यादव